Bihar Local News Provider

गोपालगंज: फोन पर बात करने से रोका तो पत्नी ने पति को पिटवाया

अपनी पत्नी को अपने दोस्तों के साथ फोन पर बात करने से रोकना पति को महंगा पड़ गया। फोन पर बात करने से रोकने से आजिज पत्नी ने रात्रि में सोते समय कुछ लोगों को घर में बुलाकर पति की बेहरमी से पिटाई करा दी। घायल अवस्था में पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया।
इस घटना को लेकर नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में नगर थाना के इंद्रवां गांव के सफी आलम ने आरोप लगाया है कि वह शहर के सरेया वार्ड नंबर तीन में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते हैं। किराए के मकान में आने के बाद उसने महसूस किया कि उनकी पत्नी गैर लोगों से फोन पर बातचीत करती हैं। फोन पर बातचीत का लहजा अश्लील देखकर उसे अपनी पत्नी पर संदेह हुआ। उसने पत्नी को फोन पर गैर लोगों से बातचीत करने से रोका। कई बार सफी आलम ने पत्नी को फोन से बात करने पर रोका। बावजूद इसके वह फोन पर बातचीत करती रही। उन्होंने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात्रि वे अपने किराए के घर में सो रहे थे। इसी बीच अचानक कुछ लोगों ने सोए अवस्था में उनपर जानलेवा हमला कर दिया। उस बीच उसकी पत्नी व हमला करने वाले लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। शोर के बाद आसपास के लोगों ने उसे बचाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घटना को लेकर घायल समी आलम के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी शमीमा खातून तथा आठ अज्ञात लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।