Bihar Local News Provider

सिधवलिया: बाइक को तेज गति से जा रहे ट्रक ने टक्कर मारा, युवक की मौत

सिधवलिया थाना क्षेत्र काली टोला बग्घा गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के पास तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा युवक के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सिधवलिया में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि काली टोला बग्घा गांव निवासी नारायण राय का पुत्र 20 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार अपने चाचा छठु राय के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने डुमरिया घाट पर गया था। गंडक नदी में स्नान करने के बाद चाचा भतीजा बाइक से अपने घर लौट रहे थे। ये लोग अपने गांव के कुछ दूरी पर स्थित अंजू श्रीपेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे कि तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई तथा छठु राय गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मां खाना लेकर बेटे का कर रही थी इंतजार:
हादसे में युवक की मौत से काली टोला का माहौल गमगीन हो गया है। हादसे का शिकार बना युवक धर्मेंद्र मैट्रिक पास कर आसाम में एक निजी कंपनी में काम करता था। छठ पर्व पर यह अपने घर आया था। सुबह मां से यह कह कर घर से निकला था कि गंगा स्नान को जा रहा हूं, वापस आ कर घर पर ही खाना खाऊंगा। मां कलावती देवी खाना लेकर अपने बेटे के घर लौटने का इंतजार कर रही थीं। उधर होनी को कुछ और ही मंजूर था। धर्मेंद्र सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समा गया। जैसे ही धर्मेंद्र की मौत की खबर उसकी मां कलावती को मिली वे बेहोश हो कर गिर पड़ी। जब होश आया तो उनके हृदय विदारक चीत्कार से ग्रामीणों की आंखों से भी आंसू बहने लगे।