Bihar Local News Provider

गोपालगंज : दुकान से चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

बुधवार की रात थाना क्षेत्र के केशोपुर बाजार में एक दुकान से 40 हजार रुपया, मोबाइल फोन तथा अन्य सामान चुराने वाले चोर गिरोह का एक सदस्य गुरुवार की सुबह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों छत से कूद कर भाग रहे इस युवक को पकड़ कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने चोरी की छह मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपित युवक ने पुलिस को अपने गिरोह के सदस्यों का नाम पता की जानकारी दी है। पुलिस आरोपित युवक की निशानदेही पर इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि केशोपुर गांव के महम्मद एकरार उर्फ भोलू की केशोपुर बाजार में दुकान है। बुधवार की रात में ये अपनी दुकान में सो रहे थे। इस बीच देर रात चोर इनकी दुकान में घुस गए तथा काउंटर तोड़कर 40 हजार रुपया व दो मोबाइल फोन चुरा लिया। इससे पूर्व चोरों ने महम्मद फैयाज के घर से दो मोबाइल फोन, गोपलामठ गांव निवासी छट्टठू महतो के घर से दो मोबाइल फोन, गोपलामठ बाजार से साहेब हुसैन के हार्ड वेयर की दुकान तथा अजहर इमाम की दुकान से भी हजारों रुपये कीमत के सामान चुरा लिया था। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह नींद खुलने पर अपनी दुकान में सो रहे केशपुर गांव निवासी महम्मद एकरार को इस चोरी की जानकारी हुई। इसी बीच ग्रामीणों को जानकारी मिली कि इस चोरी में केशपुर गांव निवासी राजा उर्फ रेयाज अहमद भी शामिल था। ग्रामीण गांव में रह रही राजा की मौसी के घर पहुंचे तो ग्रामीणों को देखकर छत से कूद कर राजा भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से चोरी की छह मोबाइल बरामद किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि इस गिरोह में केशोपुर गांव निवासी महम्मद साहिल तथा मिटू भी शामिल है। इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।