Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सेवा से बर्खास्त किए गए दस गृहरक्षक

हाइवे पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर अवैध वसूली करते गृहरक्षकों का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर तैनात दस गृह रक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए गृह रक्षकों में दो पर चनावे स्थित मंडल कारा के अंदर आपत्तिजनक सामान पहुंचाने का आरोप है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि हाल ही में कई मामलों में गृह रक्षकों की भूमिका संदिग्ध पायी गई थी। बलथरी स्थित चेकपोस्ट पर पैसों की वसूली करते गृहरक्षकों का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच कराई। जांच में आरोप प्रमाणित होने के बाद चेकपोस्ट पर तैनात गृह रक्षक सच्चिदानंद शाही, ललन सिंह, अमरदेव साह, गुड्डू कुमार गुप्ता तथा अश्वनी कुमार पासवान के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार विजयीपुर थाना हालत में बंद कैदी के फरार होने के मामले में बृजलाल सिंह तथा रामाकांत चौबे एवं चनावे मंडल कारा के अंदर आपत्तिजनक सामान पहुंचाने के मामले में रत्नेश्वर शाही तथा नागेंद्र साह को सेवा मुक्त करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है।
नशे में मिले गृहरक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा:
जादोपुर तथा थावे थाने पर की गई जांच के दौरान शराब के नशे में मिले तीन गृह रक्षकों के विरुद्ध उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को अनुशंसा की है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि थावे थाने की जांच के दौरान वीरेंद्र प्रसाद यादव तथा रमेश कुमार पासवान तथा यादोपुर थाने में तैनात गृहरक्षक शिवजी चौधरी शराब के नशे में मिले थे। बताया जाता है कि जिलाधिकारी स्तर पर इन तीनों गृहरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।