Bihar Local News Provider

गोपालगंज: 43 पर पहुंचा दिन का पारा, लू से बढ़ी परेशानी

शनिवार की दोपहर एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप दिखा। दोपहर 12 बजे जिले का तापमान बढ़कर 41 डिग्री और इसके कुछ ही देर बाद 43 डिग्री तक पारा पहुंच गया। मई के महीने लू के प्रकोप के बीच अधिक तापमान का यह नया रिकार्ड है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही गर्मी से हर तबके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। अगले कुछ दिनों में दिन के अधिकतम तापमान के और बढ़ने के आसार दिख रहे हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान भी बढ़ने के कारण गर्मी से लोगों में बेचैनी भी बढ़ने लगी है। मौसम के मिजाज का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही तेज हवा चलने से लू का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन के 11 बजे के बाद गर्मी का आलम यह कि लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज करते दिखे। उधर मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन में तापमाम में कोई कमी नहीं होने की संभावना व्यक्त किया है। लगातार बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए लोग मुंह को बांध कर घर से बाहर निकल रहे हैं। कई इलाकों में लोग दिन के दस बजे के बाद छाता हाथ में लेकर निकल रहे हैं। ताकि वे गर्मी से खुद को बचा सके।
गर्मी बढ़ने के साथ जानवरों में भी बढ़ी बेचैनी:
गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही ग्रामीण इलाकों के तालाबों से पानी समाप्त हो गया है। ऐसे में मवेशियों के समक्ष भी समस्या बढ़ गई है। मवेशियों को लोग चापाकल से पानी निकालकर पिला रहे हैं। हालत यह कि बंदर जैसे जानवर भी पानी के लिए भटकते दिख रहे हैं। कई इलाकों में बंदर भी मौका देखकर गांवों के चापाकल पर पहुंचकर बाल्टी व अन्य बरतन में रखे पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं†ा। चार दिन से 40-43 के बीच रहा पारा
गोपालगंज : आंकड़ों की मानें तो पिछले चार दिनों से जिले का अधिकतम तापमान 40 व 43 डिग्री के बीच रहा। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। पारा लगातार बढ़ने के कारण गर्मी से हर तबके के लोग बेहाल नजर आ रहे हैं।
पिछले सात दिन के तापमान के आंकड़े:
अधिकतम तापमान
दिनांक तापमान
12 मई 39 डिग्री
13 मई 39 डिग्री
14 मई 40 डिग्री
15 मई 40.3 डिग्री
16 मई 40.2 डिग्री
17 मई 41.5 डिग्री
18 मई 43 डिग्री
न्यूनतम तापमान
दिनांक तापमान
12 मई 25.0
13 मई 25.2
14 मई 25.2
15 मई 26.1
16 मई 26.1
17 मई 26.8
18 मई 27.1