Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बालू माफिया को फायदा पहुंचा रही सरकार

मंगलवार को राजद ने सरकार की नई बालू नीति के खिलाफ शहर के अंबेडकर चौक के समीप महाधरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ अपना चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया। इस आंदोलन के तहत महाधरना के बाद राजद कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस तथा उसके बाद बिहार बंद कराएंगे। मंगलवार को महाधरना को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आज सूबे के मजदूर पलायन को विवश हैं। बालू संकट के कारण 31 जुलाई से निर्माण कार्य ठप है। कामगारों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ गई है। उन्होंने सरकार के नए बालू गिट्टी नियमावली का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ठेकेदारों तथा बालू माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बालू संकट पैदा किया गया है। उप मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदीजी को लालू यादव के परिवार के अलावा कुछ नहीं दिखता। वह हमेशा झूठी बातों को लेकर लालू यादव के परिवार के पीछे पड़े रहते हैं। महाधरना देने वालों में राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, सुरेश चौधरी, कंचन प्रसाद, प्रेमशंकर यादव, अरविंद कुमार पप्पू, पिन्टू पांडेय, दिवाकर यादव, कासिम आलम, अरुण सिंह, सुनीता यादव, राकेश प्रसाद, राकेश तिवारी, रविंद्र महतो, उधव प्रसाद यादव काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।