Bihar Local News Provider

गोपालगंज : एसटीईटी के परीक्षा के दौरान परीक्षाथियों का जमकर बवाल, परीक्षा का किया बहिष्कार

एसटीईटी के परीक्षा के दौरान आज जमकर बवाल हुआ। यहां शहर के महेंद्र महिला कॉलेज में जब एसटीइटी की परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र पहुंचे तो उनका आरोप है कि 10 मिनट पहले ही गेट बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से उन्हें अंदर जाने पर रोक लगा दी गई और जो छात्र परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचे थे। जब उनको समय से 30 मिनट लेट से क्वेश्चन पेपर मिला इसको लेकर छात्र और भड़क गए।
[the_ad id=”11213″]
छात्रों का आरोप है कि उन्हें खुला हुआ क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराया गया है। और इसके साथ ही जो क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराया गया वह मार्केट में खुलेआम मिल रहा है। इस आरोप के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। छात्र अपने हाथों में प्रश्न पत्र लेकर सेन्टर से बाहर निकल गए। छात्रों को समझाने के लिए डीएम अरशद अजीज एसपी मनोज कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया।
[the_ad id=”10743″]
बता दें कि गोपालगंज में करीब 5000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यहां पर कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा कराने के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं। लेकिन यहां पर परीक्षा केंद्र के बाहर प्रश्न पत्र के आ जाने के बाद जिला प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है।