Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सदर अस्पताल में बदइंतजामी पर कार्रवाई के लिए भेजी रिपोर्ट

सदर एसडीएम के निरीक्षण में जिला स्तरीय सदर अस्पताल में बदइंतजामी का खुलासा हुआ है। इसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए डीएम व स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है।एसडीओ वर्षा सिंह ने पिछले 21 नवंबर को सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों की हड़ताल के कारण ओपीडी बंद था। मांगे जाने के बाद भी लिपिक ने उपस्थिति पंजी उपलब्ध नहीं कराया। इम्यूजिनेशन लैब, एआरटी सेंटर, महिला रोग विभाग, चर्मरोग विभाग व फैमिली प्लानिंग काउंसेलर के कार्यालय बंद थे। अल्ट्रासाउंड कक्ष भी ताला लटका हुआ था। टेलेमेडिसीन कक्ष और आयुष दवा वितरण केन्द्र बंद भी पाया गया । डाटा इंट्री ऑपरेटर कक्ष भी बंद था। एसएनसीयू में ऑफिस इंचार्ज गैरहाजिर थीं। दवा वितरण केन्द्र भी बंद पाया गया।