Bihar Local News Provider

गोपालगंज: 25 मई तक ठप रहेगा कक्षा एक से आठ तक शिक्षण कार्य

भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों के बीच बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को 20 से 25 मई तक शैक्षणिक कार्य बंद रखने का आदेश दिया है। इस बीच विद्यालयों में आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधि पूर्ण रूप से ठप रहेगी।
मई माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत से ही पूरा जिला भीषण गर्मी की चपेट में है। इस दौरन दिन में तेज पछिया हवा के चलने व लू के प्रकोप के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिन के दस बजे के बाद गर्मी के प्रकोप के कारण लोग घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं। लगातार गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कक्षा आठ तक के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि यह आदेश उन सभी विद्यालयों पर लागू होगा, जहां कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती है। ज्ञातव्य है कि भीषण गर्मी के कारण अस्पतालों में बीमार लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अस्पताल में उल्टी, दस्त व तेज बुखार की शिकायत के साथ आने वाले मरीजों में आधे से अधिक बच्चे हैं।
लगातार चौथे दिन 41 पर रहा पारा:
जिले में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। रविवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक बना रहा। रविवर को दिन के ढाई बजे अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। इस बीच न्यूनतम तापमान भी 27.5 पर बना रहा।