Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बिहार बंद कराने सड़कों पर उतरे राजद कार्यकर्ता

बालू-गिट्टी की समस्या को राजद के बिहार बंद का जिले में मिला जुला असर रहा। दोपहर तक शहर से लेकर जिले की प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रहीं। हालांकि दोपहर बाद बाजारों में चहल पहल बढ़ गई। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने सासामुसा बाजार तथा कोन्हवां मोड़ के बीच में एनएच 28 पर धरना देकर उसे जाम कर दिया। जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर थाना से रिहा कर दिया गया।
बिहार बंद को लेकर गुरुवार की सुबह से ही राजद कार्यकर्ता बाजारों को बंद कराने सड़कों पर उतर आए। जिला मुख्यालय में राजद के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू के नेतृत्व में कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर हाथ में पार्टी का झंडा लेकर बाजार बंद कराने निकल पड़े। इस दौरान कार्यकर्ता शहर के घूम घूम कर दुकानें बंद कराते रहे। जिससे देखते ही देखते शहर की अधिसंख्य दुकानें बंद हो गईं। इस दौरान कार्यकर्ताओं के सरकार के खिलाफ नारे भी गूंजते रहे। बिहार बंद कराने सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता सासामुसा बाजार तथा कोन्हवां मोड़ के बीच एनएच 28 पर मेज कुर्सी लगाकर धरना पर बैठ गए। जिससे एनएच भीषण जाम में फंस गया। एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम में फंसे वाहन चालक तथा बसों में सवार यात्रियों को इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घंटों एनएच जाम कर दिए जाने से बसों में सवार यात्री बस से उतर को अन्य सवारी वाहनों की तलाश में इधर उधर भटकते रहे। इस बीच शहर में कार्यकर्ताओं ने मौनिया चौक को भी धरना पर बैठ कर सड़क को जाम कर दिया। धरना को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष ने सरकार द्वारा बालू नीति को वापस लेने को निर्णय को राजद की जीत बताया। उन्होंने कहा कि राजद के लगातार दबाव के कारण राज्य सरकार को अपने तुगलकी निर्णय से पीछे हटना पड़ा। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक राज्य सरकार मजदूरों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई नहीं करती तब तक राजद का विरोध तथा संघर्ष जारी रहेगा। हालांकि बाद में सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में थाना ले जाकर नीति मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इस मौके पर राजद नेता महंत सत्यदेव दास, प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, कंचन प्रसाद, सुरेश चौधरी, अरबिंद कुमार पप्पू, उधव प्रसाद यादव, दिवाकर यादव, शाह आलम, मोहम्मद कासिम, अब्दुल सत्तार मुन्ना, नसीम अनवर, सुरेश यादव, मोहम्मद सफी आलम, मोहम्मद परवेज, सुनील कुमार बारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रखंडों में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल बंद कराई दुकानें
जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय तथा बाजारों में राजद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर दुकानें बंद कराया। इस दौरान सड़क जाम कर आवागमन भी ठप कराया दिया। कार्यकर्ताओं के सड़क पर उतरने से दोपहर तक जिले के प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद रहीं। हालांकि बाद में एक एक कर दुकानें खुल गईं तथा बाजारों में चहल पहल बढ़ गई। इस बीच राजद के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने बिहार बंद को पूर्णतया सफल बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से परेशान जनता ने राजद के बिहार बंद को जबरदस्त समर्थन दिया।