Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बिहार बंद आज, राजद ने निकाला मशाल जुलूस

सरकार के बालू गिट्टी नियमावली के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चला रहा राजद गुरुवार को बिहार बंद कराएगा। बिहार बंद के पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में मशाला जुलूस निकाला। राजद जिला कार्यालय के समीप से निकला मशाल जुलूस अंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी बाजार, मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया चौक से होकर गुजरा। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। इससे पूर्व अपने संबोधन में राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजु ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार निरंकुश हो गई है। सरकार आज बालू माफिय इशारे पर कार्य कर रही है। राजद की सरकार रहते बिहार में बालू तीस रुपया मिलता था। आज वहीं बालू अस्सी से सौ रुपया फीट मिल रहा है। बालू नहीं मिलने से सबसे ज्यादा कामगार तबका परेशान है। आज मजदूर बिहार से पलायन करने रहे हैं। जुलूस में राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, अर¨वद कुमार पप्पू, सुनील बारी, अरुण ¨सह, विशाल यादव, सुरेश चौधरी, ¨पटू पाण्डेय, शाह आलम, फैज अकरम, नसीम अनवर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
नोट: बिहार सरकार ने कल यूटर्न लेते हुए गिट्टी बालू की बिक्री पुराने नियमावली से कराने का निर्णय लिया है।