Bihar Local News Provider

गोपालगंज : जेएनयू में हुए हमले के विरोध में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

शहर में सोमवार को इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू नई दिल्ली में हुए हमले के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही दिल्ली पुलिस व देश के गृहमंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया। सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने शहर की प्रमुख सड़कों पर नारा लगाते हुए विरोध मार्च निकाला। इसके बाद मौनिया चौक पर पहुंचकर पुतला दहन किया। इस दौरान सभा आयोजित की गयी। जिसमें इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य परिषद उपाध्यक्ष अजात शत्रु ने कहा कि केन्द्र सरकार बेरोजगारी,महंगाई व महिला सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर फेल साबित रही है। देश की जनता में सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। इस जनआक्रोश को दबाने के लिए सरकार सुनियोजित तरीके से जेएनयू व जामिया जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थानों पर हमला कर रही है। माले नेता श्रीराम कुशवाहा ने कहा कि सरकार विरोध की आवाज को दबाने के लिए दमन का रास्ता अपना रही है। इंसाफ मंच के जिला सचिव आलम खान ने हमले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मौके पर अनस सलाम, राजकिशोर राम, तौहिद रजा, इरफान अली गुड्डू ,अफाक खान , एहसान अहमद, राजा पासवान, सोनू अहमद, अकबर अली, परवेज, जावेद, सिकंदर आज व एकरामुल हक आदि मौजूद थे।