Bihar Local News Provider

गोपालगंज : सम्मानित किये गए निजी विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षक

शिक्षक दिवस पर प्राइवेट स्कूल यूनियन ने शहर के बंजारी रोड स्थित एक होटल के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्राइवेट स्कूलों के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिले में पहली बार प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित होने पर निजी स्कूलों के शिक्षकों में काफी उल्लास देखा गया।
प्राइवेट स्कूल यूनियन के अध्यक्ष वीके सिंह तथा सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव की पहल पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्र वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के आगे बढ़ने में सबसे ज्यादा किसी का योगदान होता है तो वह गुरू होते हैं। शिक्षक एक गुरु के साथ-साथ एक अभिभावक के रूप में बच्चों को शिक्षा व संस्कार देने का कार्य करते हैं। अपने संबोधन में कमला राय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रुखसाना ने कहा कि शिक्षक सम्मान समारोह हर गांव व कस्बों में होना चाहिए। शिक्षक के बिना किसी बच्चे के बेहतर भविष्य का कल्पना नहीं की जा सकती है। समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी संघमित्र वर्मा, डीपीओ धनंजय पासवान, प्राचार्य डॉ.रुखसाना ने जिले के विभिन्न प्रखंड से आए निजी विद्यालयों के शिक्षक अनूप शर्मा भट्ट, निकिता उर्वशी, शमशेर अली, प्रदीप कुमार वर्मा, मनोज कुमार सिंह, कृष्णा कुमार, अभिषेक प्रसाद, सन्नी पाण्डेय, सुनिता देवी, रामप्रवेश सिंह, संध्या कुमारी, अनुज कुमार वर्मा, ज्ञानेश्वर पंडित, रमेश चन्द्र पाण्डेय, लखन यादव, प्रिती राय सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया। समारोह में ब्रजेश श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, राजेश शर्मा सहित काफी संख्या में निजी स्कूलों के संचालक व यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।