Bihar Local News Provider

गोपालगंज: जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों पर रहेगी पुलिस की नजर

अब रात में जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जिले में प्रवेश करने के बाद जगह-जगह गश्ती दल वाहनों की जांच पड़ताल करेगा। गश्ती पुलिस हाईवे पर रात में गश्त कर रही है कि नहीं, इस पर भी अब नजर रखी जाएगी। जिसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। किस दिन कौन पदाधिकारी रात्रि गश्ती पर निकली पुलिस पर नजर रखेंगे इसकी सूची भी पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने जारी कर दिया है। गश्ती दल पर नजर रखने वाले पुलिस पदाधिकारी हाईवे पर कहां-कहां गश्ती पर निकली पुलिस से मुलाकात हुई इसका रिकार्ड भी रखेंगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी कर दिया है।
जिले में हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लाए जाने कई मामले पकड़े गए हैं। इसके साथ ही हाईवे पर अपराधियों की सक्रियता भी बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने हाईवे पर रात्रि गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है। अब रात में जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। जिन-जिन थाना क्षेत्र से हाईवे गुजर रही है, उस थाना की पुलिस पूरी रात हाईवे पर गश्त करेगी। प्रत्येक गश्ती वाहन में गश्ती रजिस्टर भी रहेगा। गश्ती दल किन किन स्थानों पर गई तथा कहां-कहां वाहनों तथा रात में आने वाले लोगों की जांच की गई, इसका पूरा ब्यौरा रजिस्टर पर दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही गश्ती दल पर नजर रखा जाएगा। गश्ती दल पर किस दिन कौन पदाधिकारी नजर रखेंगे इसकी सूची भी जारी कर दी गई। निर्धारित दिन को संबंधित पदाधिकारी रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक गश्ती दल, ओडी ड्यूटी, थाना के गार्ड, स्टैटिक गार्ड चेक कर इसकी गोपनीय रिपोर्ट एसपी को भेजेंगे। इस दौरान हाईवे पर गश्ती दल के कार्यों की समीक्षा कर गश्ती रजिस्टर में दर्ज करेंगे। गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी, बल तथा वाहनों की जांच कर प्रतिदिन सुबह दस बजे प्रतिवेदन एसपी के गोपनीय शाखा को देंगे।