Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सोशल मीडिया पर पुलिस की निगाह, अश्लील गीतों पर रोक

होली के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर रहेगी। इस दौरान अश्लील गीत पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। पर्व के दौरान पूरे जिले में कड़ी चौकसी रखी जाएगी। पर्व को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर लोगों से अफवाह से बचने की अपील की गई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में होली पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था की बैठक में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कई बिंदुओं पर आदेश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति समिति का गठन कर लेने का आदेश जारी किया। घंटों चली इस बैठक में पर्व के दौरान हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दप्रसं की धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। अलावा इसके अग्निशमन विभाग को पर्व के दौरान हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पर्व के दौरान सभी अस्पतालों में एंबुलेंस के साथ पर्याप्त संख्या में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने होलिकादहन के दिन से पूरे जिले में हर समय चौकसी बरतने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा एसपी राशिद जमा, एडीएम किशोर कुमार प्रसाद, एसडीओ सदर वर्षा सिंह, एसडीओ हथुआ अनिल कुमार, दोनों अनुमंडल के एसडीपीओ मौजूद थे।