Bihar Local News Provider

गोपालगंज : क्षतिग्रस्त कार से लोगों ने लूट ली सैकड़ों बोतल शराब

शहर के बंजारी मोड़ के समीप एनएच 28 पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज से शनिवार की सुबह एक कार टकरा गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक तथा कार में बैठे लोग कार छोड़कर फरार हो गए। इसी बीच क्षतिग्रस्त में शराब की बोतलें होने की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग कार से सैकड़ों बोतल शराब लूट कर भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बची 575 बोतल शराब बरामद कर कार को जब्त कर लिया। पुलिस फरार धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक कार शनिवार की करीब छह बजे शहर के बंजारी मोड़ के समीप स्थित एनएच 28 के निर्माणाधीन ओवरब्रिज से टकरा गई। इस हादसे के बाद कार के क्षतिग्रस्त हो जाने से कार में बैठे लोग फरार हो गए। कार में बैठे लोगों के फरार होने के बाद लोगों को कार में शराब की बोतलें होने की भनक लगी। देखते ही देखते कार के पास लोगों की भीड़ लग गई। लोग कार में लादी गई सैकड़ों बोतल शराब लूट कर भाग गए। बताया जाता है कि इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बची हुई 575 बोतल शराब बरामद करते हुए कार को जब्त कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष शशांक कुमार ने कार से शराब लूट लिए जाने की जानकारी नहीं है। इसकी जांच की जा रही है।