Bihar Local News Provider

गोपालगंज: चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत

शहर के कॉलेज रोड में स्थित एक निजी नर्सिग होम में बुधवार को इलाज कराने पहुंचे एक मरीज की इलाज में हुई देरी के कारण मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा पर उतारू हो गए। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने परिवार के लोगों को समझाकर शांत करा दिया। बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के मोहब्बत करमैनी गांव निवासी कन्हैया दुबे की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गई। जिसे देखने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार कराने की सलाह दिया। जिसके बाद कन्हैया दुबे को शहर के कालेज रोड़ स्थित एक निजी नर्सिग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज में देरी करने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद निजी नर्सिग होम के चिकित्सकों ने परिजनों को झांसा देकर सदर अस्पताल में इलाज कराने की बात कह कर रेफर कर दिया। जब परिवार के लोग उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो कन्हैया दुबे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृत व्यक्ति के परिवार के लोग कॉलेज रोड स्थित निजी अस्पताल के चिकित्सक पर जान बूझकर इलाज में देरी करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।