Bihar Local News Provider

गोपालगंज: पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी, आज डाले जाएंगे वोट

रविवार को होने वाले पंचायत उप चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होने वाले मतदान को लेकर प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त चौकसी रहेगी। प्रशासनिक स्तर पर तमाम बूथों पर सुरक्षा बलों के अलावा एसआइ स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। मतदान के दौरान उड़नदस्ता टीम प्रत्येक मतदान केंद्रों की कड़ी निगरानी रखेगी। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करते पकड़े जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
95 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए शनिवार को मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया। सभी मतदान कर्मियों को शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंचकर रिपोर्ट देने का निर्देश जारी किया है। साथ ही हर हाल में चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को कहा गया है। इस चुनाव में 45,990 मतदाता मैदान में डटे कुल 40 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वैसे मतदान केंद्र जहां सिर्फ पंच या ग्राम पंचायत सदस्य का मतदान होगा, वहां मतों की गणना मतदान समाप्त होने के बाद रविवार को ही की जाएगी। इवीएम से मतदान होने के कारण कुछ ही देर में चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे। शेष बचे मुखिया पद के एक, सरपंच पद के तीन तथा पंचायत समिति पद के तीन पदों के लिए 12 मार्च की सुबह आठ बजे से मतगणना की जाएगी। मंगलवार को मतदान के कुछ ही घंटे बाद सभी पदों के चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर मतदान के समय मतदान केंद्र के आसपास के इलाके में पंक्ति में मतदाताओं को मतदान के लिए आने की अनुमति देने को कहा गया है।
मतदान केंद्रों के आसपास रहेगी कड़ी चौकसी:

 उचकागांव प्रखंड के बलेसरा पंचायत में मुखिया के एकमात्र पद के लिए 6506 मतदाता वोट डाल सेकेंगे। इसी प्रकार सांखे खास पंचायत में सरपंच के लिए 7776, गोपालगंज प्रखंड के तिरबिरवां में सरपंच पद के लिए 7879 तथा सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत में सरपंच पद के लिए 8549 मतदाता वोट डाल सकेंगे। विभागीय आंकड़ों के अनुसार शेर पंचायत में सरपंच पद के लिए सबसे अधिक मतदाता होंगे। जबकि भोरे प्रखंड के डूमर नरेंद्र पंचायत के एकमात्र वार्ड सदस्य पद के चुनाव में सबसे कम मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनसेट

कहां किस पद के लिए होगा चुनाव:
उचकागांव प्रखंड के बलेसरा में मुखिया के एकमात्र पद के लिए चुनाव होगा। इसी प्रकार सरपंच पद के लिए उचकागांव प्रखंड के सांखे खास, गोपालगंज प्रखंड के तिरबिरवां तथा सिधवलिया के शेर पंचायत में चुनाव होगा। कुचायकोट प्रखंड के पुरखास, गोपालगंज प्रखंड के रामपुर टेंगराही तथा बैकुंठपुर प्रखंड के बांसघाट मंसुरिया में पंचायत समिति के एक-एक पद के लिए चुनाव होगा। इसी प्रकार भोरे के डुमर नरेंद्र व सिसई, थावे के इंद्रवां एबादुल्लाह, सदर प्रखंड के एकडेरवा, मांझा प्रखंड के बथुआ तथा बरौली प्रखंड के सोनवर्षा में पंचायत सदस्य के एक-एक पद के लिए चुनाव होगा। जबकि बैकुंठपुर प्रखंड के बखरी में पंच के एकमात्र पद के लिए मतदान होगा।
कहां बनाए गए कितने मतदान केंद्र
प्रखंड का नाम मतदान केंद्र की संख्या
भोरे 02
उचकागांव 27
थावे 01
कुचायकोट 08
गोपालगंज 23
मांझा 01
बरौली 01
सिधवलिया 17
बैकुंठपुर 15
कुल 95
मतदान केंद्रों के आसपास के इलाकों में कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी, सुरक्षा बल तथा मतदाताओं के अलावा किसी अन्य के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अलावा इसके मतदान केंद्र के समीप असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं होने देने का निर्देश दिया गया है।
शेर पंचायत में सरपंच पद के लिए सर्वाधिक मतदाता: