Bihar Local News Provider

गोपालगंज: कुख्यात राजकिशोर उर्फ भाला यादव सहित पांच चढ़े पुलिस के हत्थे

बैंक व किसी रसूखदार शख्स के घर में लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे बदमाश सहित पांच को पुलिस ने नगर थाने के चौरांव गांव से रविवार की रात दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो पिस्तौल,छह कारतूस,तीन चाकू व दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में एक यूएसए निर्मित लोडेड ऑटोमेटिक पिस्टल भी है। गिरफ्तार बदमाशों में मांझागढ़ थाने के बहोराटोला गांव का राजकिशोर यादव उर्फ भाला यादव, राधेश्याम यादव , मांझागढ़ थाने के देवापुर शेखपुर्दिल टोला गांव का जावेदल आलम, मो. अली उर्फ अली अहमद, मो. जाकिर शामिल हैं। छापेमारी व धर-पकड़ की कार्रवाई के दौरान तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। मौके से भागने वालों में गैंग के सदस्य नगर थाने के चौराव गांव का लंबू उर्फ अहमद, मंजू ठीकेदार व शहर के अरार मोड़ के मो. शरीफ आदि शामिल हैं। एसपी राशिद खां ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस सभी बदमाशों की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक राजकिशोर व उसके शागिर्दों के करीब तीस संगीन कांडों को अंजाम दिए जाने का पता चला है। इसमें हत्या,लूट व छिनतई आदि के 27 मामलों में इनकी संलिप्तता को चिह्नित भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पुलिस को बदमाशों के जमावड़े की सूचना मिलने के बाद एक छापेमारी टीम गठित की गई। टीम ने जाल बिछाकर सभी को धर-दबोचा। ये सभी गांव के सगीर आलम के मुर्गीफार्म पर अपराध की साजिश रच रहे थे। पूछताछ में बदमाशों ने यह कबूल भी किया है।