Bihar Local News Provider

गोपालगंज जिला प्रशासन ने फिर किया नया कारनामा, जानिए अब क्या किया

गोपालगंज जिला प्रशासन खुद ही अपनी भद पिटवा रहा है। प्रशासन की तरफ से लगातार हो रही त्रुटियों की वजह से महकमों की फजीहत बढ़ रही है। पहले डीएम अरशद अजीज ने भीषण ठंड के बदले भयंकर गर्मी की वजह से स्कूलों को बंद कराने का आदेश दे दिया था। वहीं अब शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी ने नया कारनामा कर दिखाया है। विभाग ने 19 फरवरी को मानव श्रृंखला आयोजित होने का पत्र जारी कर दिया है।
 
शिक्षा विभाग ने 19 जनवरी के बदले 19 फरवरी को मानव श्रृंखला आयोजित होने का विवरणी पत्र जारी कर दिया है और ये पत्र जिला साक्षरता कार्यक्रम पदाधिकारी के हस्ताक्षर से आदेश पत्र जारी हुआ है। पत्र जारी होने के कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर गलत तिथि का आदेश पत्र तेजी से वायरल होने के बाद पत्र में सुधार कर उसे फिर से जारी किया गया।
[the_ad id=”11213″]
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था गोपालगंज डीएम का पत्र:
इससे पहले गोपालगंज के जिलाधिकारी की तरफ से एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी। उन्‍हाेंने इस कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में गर्मी की छुट्टी दे दी, जिसकी इस वजह से डीएम अरसद अजीज की खूब किरकिरी हुई। ये पत्र भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
सर्दी में दे दी थी गर्मी की छुट्टी:
दरअसल, गोपालगंज में डीएम के स्‍तर पर सर्दी व कनकनी को देखते हुए बच्‍चों की छुट्टी 12 जनवरी तक घोषित थी। इस छुट्टी को 14 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया, लेकिन जब डीएम कार्यालय से आदेश से संबंधित पत्र जारी हुआ तो हर कोई स्‍तब्‍ध रह गया।
डीएम के जारी पत्र में छुट्टी का जो कारण दिखाया गया है, वह काफी चौंकानेवाला ही नहीं है बल्कि वहां काम कर रहे कर्मचारियों की लापरवाही भी उजागर हो रही थी। पत्र में छुट्टी का कारण सर्दी की जगह लू दिखाया गया था, ज‍बकि लू गर्मी के मौसम में पड़ता है। बाद में बताया गया कि डीएम ऑफिस से जारी इस पत्र में टाइपिंग एरर हो गया था। फिर इसे संशोधित करते हुए दूसरा पत्र जारी किया गया।