Bihar Local News Provider

गोपालगंज: प्रसव के दौरान नवजात की मौत, नर्सिंग होम में बवाल

प्रखंड मुख्यालय के करमैनी रोड पर अवैध रूप से चल रहे एक नर्सिंग होम में प्रसव के बाद नवजात की मौत होने पर इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत करने पर कर्मियों ने परिजनों से दु‌र्व्यवहार किया। जिससे भड़के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा। परिजनों के उग्र तेवर को देख कर नर्सिंग होम के कर्मी वहां से फरार हो गए। इस बीच नर्सिंग होम में बवाल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत करा दिया। परिजनों के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बरनइया विशा गांव निवासी मुनीर आलम की पत्नी सायरा खातून को प्रसव पीड़ा होने पर कुछ बिचौलियों ने परिजनों को झांसा देकर प्रखंड मुख्यालय के करमैन रोड स्थित अवैध रूप से चल रहे एक नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। गुरुवार की रात महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन नवजात की हालत बिगड़ गई तथा कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। नवजात की मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम के कर्मियों से शिकायत किया। जिस पर कर्मियों ने परिजनों के साथ दु‌र्व्यवहार शुरू कर दिया। जिससे परिजन भड़क गए और बवाल काटने लगे। परिजनों का उग्र तेवर देख कर नर्सिंग होम के कर्मी फरार हो गए। इस बीच आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत कराया। इस घटना को लेकर परिजनों ने थाना मे आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।