Bihar Local News Provider

गोपालगंज: पॉलीथिन बैग के साथ पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

शहर के मिंज स्टेडियम के समीप स्थित नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख व्यवसायी व खुदरा विक्रेता की बैठक हुई। जिसमें नगर निकायों में 14 दिसंबर से पॉलीथिन बैग के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लागू होने की जानकारी देते हुए पॉलीथिन बैग का उपयोग नहीं करने के लिए व्यवसायियों से सहयोग मांगा गया। बैठक में मुख्य पार्षद हरेंद्र चौधरी ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में 14 दिसंबर से सरकार ने पॉलीथिन बैग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। पॉलीथिन बैग पर प्रतिबंध से पर्यावरण को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। प्रतिबंध लागू होने के बाद पॉलीथिन बैग के साथ पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी। पकड़े जाने पर दुकानदार से पांच हजार रुपया वसूला जाएगा। उन्होंने व्यवसायियों से पॉलीथिन बैग में सामान नहीं बेचने तथा इसका इस्तेमाल नहीं करने की अपील किया। आज निकाली जाएगी जागरूकता रैली
पॉलीथिन बैग पर प्रतिबंध लागू होने को देखते हुए बुधवार को नगर परिषद शहर में जागरुकता रैली निकालेगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि बुधवार को शहर के मिंज स्टेडियम परिसर से रैली निकाल कर लोगों को पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस रैली में मुख्य पार्षद से लेकर वार्ड पार्षद तथा नगर परिषद के कर्मी के साथ ही स्कूली बच्चे भी शामिल रहेंगे। रैली के माध्यम से पॉलीथिन बैग के इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा।