Bihar Local News Provider

गोपालगंज: महेश राय को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद का ताज

शहर के अंबेदकर भवन में गुरुवार को हुए जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में अपने एक मात्र प्रतिद्वंदी व निर्वतमान उपाध्यक्ष सत्येन्द्र तिवारी को 52 मतों से हराकर निर्वतमान अध्यक्ष महेश राय ने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया। महेश राय को 147 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी सत्येन्द्र तिवारी को 95 वोट मिले। हालांकि, देर शाम तक चली मतगणना की वजह मतों के सही अंतर की आधिकारिक घोषणा नहीं की जा सकी थी। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर विजन राय ने जीत दर्ज की। विजन राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमन यादव को पराजित किया। वहीं निदेशक मंडल के विभिन्न पदों पर राकेश शाही, अनु देवी, राजेश राय, वीरेन्द्र प्रसाद यादव व इमामुल हक ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने के बाद समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों के समर्थन में खूब नारेबाजी की व फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इससे पहले निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ शैलेश कुमार दास व अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल की देखरेख में चुनाव व मतगणना हुई। मतदान व मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। चुनाव खत्म होने के बाद 3 बजे से मतगणना शुरू हुई जो देर शाम तक चली। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित 13 पदों में से केवल 7 पदों के लिए ही चुनाव हुआ। ग्रुप-1 के निदेशक पदों में प्रोफेशनल कोटि(अति पिछड़ा) व एससी-एसटी(महिला) पदों के लिए कोई दावेदार ही नहीं मिला। वहीं एससी/एसटी के एक पद पर एक नामांकन की वजह मोसाफिर मांझी का निर्विरोध चुनाव हुआ है। ग्रुप-2 के एक मात्र पद(निदेशक सामान्य) के लिए केवल एक ही प्रत्याशी के नामांकन के चलते इमत्याज अंसारी भी निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं,ग्रुप-3 के दो पदों(निदेशक सामान्य व निदेशक प्रोफेशनल) के लिए भी प्रभाकर कुंवर व रमेन्द्र कुमार सिंह का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। निर्विरोध जीतने पर इन उम्मीदवारों को भी आज ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *