Bihar Local News Provider

गोपालगंज: पूर्व मुखिया के पॉल्ट्री फार्म से बोतल शराब बरामद

थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव में स्थित पूर्व मुखिया रामानंद ¨सह के पॉल्ट्री फार्म पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 1092 बोतल शराब बरामद किया। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम को आते देख धंधेबाज मौके पर फरार हो गए। इस मामले में पूर्व मुखिया के पुत्र सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन को सूचना मिली कि खैरा आजम निवासी पूर्व मुखिया रामानंद सिंह के पॉल्ट्री फार्म में भारी मात्रा में शराब रखी गई है। इस सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद विभाग की टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने खैरा आजम गांव में छापेमारी कर पूर्व मुखिया के पॉल्ट्री फार्म की तलाशी लिया। इस दौरान वहां से 1092 बोतल शराब मिली। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम को छापेमारी के लिए आते देख धंधेबाज फरार हो गए। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि पूर्व मुखिया का पुत्र राजन सिंह शराब का कारोबार कर रहा था। उन्होंने बताया कि पूर्व मुखिया के पुत्र राजन सिंह तथा इसके सहयोगी पप्पू सिंह के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।