Bihar Local News Provider

गोपालगंज: निरहुआ के पहुंचते ही मिंज स्टेडियम में भगदड़, लाठी चार्ज

भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर के प्रमोशन शो के लिए शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच खेलने पहुंचे दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ के पहुंचते भगदड़ मच गई। सैकड़ों लोग एक-दूसरे पर गिर गए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है,लेकिन दर्जनों लोग चोटिल हो गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां भी भांजी। पुलिस के लाठी भांजने के दौरान भी कई युवक गिरकर चोटिल हो गए। सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास व एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस मैच के दौरान दौड़ती नजर आई। नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार के साथ-साथ कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, जादोपुर थानाध्यक्ष राम सेवक रावत, थावे थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार समेत अन्य थानों की पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भोजपुरी सिनेमा के प्रमोशन के लिए मंगलवार को शहर के मिंज स्टेडियम में निरहुआ समेत 11 स्टार क्रिकेट मैच खेलने पहुंचे थे। ‘जागो गोपालगंज मंच के युवा एकादश के साथ क्रिकेट मैच खेला गया।