Bihar Local News Provider

गोपालगंज: नौ माह से 15 साल के बच्चों को लगाया जाएगा टीका

खसरा व रूबेला बीमारी से बचाव के लिए नौ माह से 15 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। आगामी 15 जनवरी से जिले में शुरू हो रहे खसरा रूबेला टीकाकरण महाअभियान को लेकर शुक्रवार को शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय तथा बैकुंठपुर प्रखंड में प्रखंड संसाधन केंद्र में सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने बैठक किया। जिसमें इस टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस संबंध में डीआइओ शक्ति ¨सह तथा एसएमसीयू रुबी ¨सह ने बताया कि 15 जनवरी से शुरू हो रहे खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर प्राइवेट व सरकारी विद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को भी एसएस बालिका विद्यालय में शहर के सभी प्राइवेट स्कूल के संचालकों के साथ बैठक कर नौ माह से 15 साल तक के बच्चों को टीका लगवाने में मदद करने को लेकर चर्चा किया गया। बैकुंठपुर के प्रखंड संसाधन केंद्र पर भी खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर कार्यशाला लगाया गया। प्रखंड साधनसेवी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि एमआर राष्ट्रव्यापी अभियान है। इस अभियान के दौरान निर्धारित तिथि के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की देखरेख में नामांकित प्रत्येक बच्चे को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। कार्यशाला में बीआरपी दिनेश रजक, चंद्रमा राय, अजय ¨सह, नागेंद्र राय, राजेंद्र प्रसाद यादव, नवीन कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, जयप्रकाश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, संजय प्रसाद, पंकज कुमार, मनोज कुमार, ललन बैठा सहित काफी संख्या प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद रहे।