Bihar Local News Provider

गोपालगंज: जूही हत्याकांड में अब 20 को होगी सुनवाई

चर्चित जूही हत्याकांड में जमानत के बिंदु पर अब 20 जनवरी को सुनवाई होगी. एडीजे, पांच की कोर्ट में जूही के देवर रतन पांडेय तथा गोतनी संजू देवी की अग्रीम जमानत के लिए याचिका दायर की गयी है. साथ ही ससुर ओम प्रकाश पांडेय की नियमित जमानत के लिए अपील दाखिल की गयी है. विशंभरपुर पुलिस ने कोर्ट में डायरी सौंपी.
डायरी में कई तथ्य सामने आयी है. ध्यान रहे कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के स्व विरेंद्र तिवारी की बेटी स्तुती देवी उर्फ जुही की शादी एक दिसंबर 2014 को विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के रहने वाले शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय पुत्र यशवंत पांडेय उर्फ मणी के साथ हुई. नागपुर स्थित रेस्टोरेंट के कारोबार को जमाने के लिए पांच लाख रूपये की मांग की जाने लगी और जूही को उस पैसे के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. जूही के भाई पियूष तिवारी ने एक लाख तथा दूसरे भाई प्रभात कुमार ने 1.56 लाख रूपया दिया. उसके बाद भी जूही को 18 अक्तूबर की रात में हत्या कर शव को गायब कर दिया गया था. इस मामले में अनुसंधानकर्ता विशंभरपुर के तत्कालीन थानेदार सुबोध कुमार को निलंबित भी किया जा चुका है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *