Bihar Local News Provider

गोपालगंज: तिरविरवां में पहले से ही सुलग रही थी रंजिश की आग

नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पहले से आग सुलग रही थी. इंजीनियरिंग के छात्र अमजद अली की हत्या के बाद यह मामला सामने आया है. हत्या के बाद गांव में दोनों पक्ष के बीच फिर तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस अधिकारियों ने भी स्थिति को देखते हुए गांव की सुरक्षा बढ़ा दी है.

हत्या के दूसरे दिन चिह्नित स्थलों के अलावा चौक-चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. उधर, पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच चनावे जेल भेज दिया है.
जेल भेजे गये आरोपितों में एक युवक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. वहीं फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दोनों पक्ष के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने के बाद फरार आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट के लिए प्रे करने की बात कही है.
चाचा ने करायी प्राथमिकी, कहा-पूर्व की दुश्मनी में भतीजे की हुई हत्या :
मृतक छात्र के चाचा इमामूल हक ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पूर्व की दुश्मनी में भतीजे की चाकू मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इमामूल के अनुसार आइपीएल मैच देखकर अमजद अली घर लौट रहा था. रास्ते में बरात के दौरान उसे चाकू मार दिया गया, जिससे इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बरातियों पर किया हमला, रॉड से कई लोगों को किया गया जख्मी :
तिरविरवां गांव के रामनाथ मांझी के घायल पुत्र चंदन मांझी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दूसरे पक्ष के 12-15 लोगों पर अचानक आकर रॉड से बरातियों पर हमला करने का आरोप लगाया है. घायल चंदन ने एक साथ कई बरातियों की पिटाई करने का आरोप लगाया. बीच-बचाव में दुल्हन का भाई समेत कई लोग घायल हुए.
क्या है पूरा मामला :
नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव में 26 अप्रैल की रात खैरूल्लाह उर्फ मेकू के 20 वर्षीय पुत्र अमजद अली की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. अमजद इंजीनियरिंग का छात्र था.
 पुलिस ने इस मामले में अमजद के परिजन इमामूल हक के बयान पर 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की थीथा, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष से चंदन मांझी ने सात अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद दोनों पक्ष के बीच गांव में तनाव का माहौल है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसआइटी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कोर्ट में भी वारंट के लिए प्रे किया जायेगा.
रवि कुमार, नगर इंस्पेक्टर, गोपालगंज