Bihar Local News Provider

गोपालगंज : अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार लूट लिए 3 लाख, ग्रामीणों ने एक को पकड़कर जानिए क्या किया!

जादोपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक रवि शर्मा के ऊपर बदमाश काफी समय से नजर रख रहे थे। सोमवार को सीएसपी संचालक के रुपया निकालने शहर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचने की जानकारी मिलने पर बाइक सवार बदमाश वहां पहुंच गए और उन पर नजर रखने लगे। बैंक से तीन लाख रुपये निकल कर घर लौट रहे सीएसपी संचालक के पीछे-पीछे एक बाइक पर सवार दो बदमाश भी लग गए। सीएसपी संचालक जैसे ही दुखहरण गांव के समीप ईंट भट्ठा के पास पहुंचे, तभी सुनसान जगह देखकर ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया। सीएसपी संचालक जब कुछ समझ पाते एक बदमाश ने कट्टा से फायर कर उन्हें गोली मार दिया। जांघ में गोली लगने से बाइक सहित सीएसपी संचालक तथा बाइक पर बैठे उनके एक साथी जमीन पर गिर गए। इसी बीच बदमाश उनके पास मौजूद तीन लाख रुपया छीन कर बाइक से भागने लगे। तभी गोली की आवाज सुन ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाशों को आगे से रास्ता रोक लिया। बदमाश बाइक छोड़कर गन्ना की खेत में भाग कर छिप गए। जिस पर ग्रामीणों ने गन्ना की खेत में आग लगा दिया। गन्ना की फसल जलते देख बदमाश फिर खेत से होकर भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया तथा उसकी लाठी डंडे से धुनाई शुरू कर दिया। यह तो गनीमत रहा कि इसी बीच पुलिस के साथ जादोपुर थानाध्यक्ष दिनेश यादव तथा नगर थाना के एसआइ प्रमोद कुमार मौके पर पहुंच गए तथा बदमाश की लाठी डंडा से धुनाई कर रहे ग्रामीणों के बीच में जाकर उसे उनके चंगुल से छुड़ा कर उसकी जान बचा लिया। बदमाश को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने के दौरान लाठी डंडा लगने से थानाध्यक्ष व एसआइ भी घायल हो गए।
[the_ad id=”11214″]
ग्रामीणों के उग्र रूप को देख दुबारा फायर नहीं कर सके बदमाश:
पकड़े गए आरोपित हीरापाकड़ गांव निवासी रुपक कुमार के पास से लूटे गए तीन लाख रुपया में से दो लाख रुपया के साथ ही पुलिस ने एक लोडेड कट्टा भी बरामद किया गया है। लूटे गए रुपये में से एक लाख रुपया गिरफ्तार किए गए आरोपित का साथी लेकर फरार हो गया है। बताया जाता है कि सीपीएस संचालक रवि शर्मा को गोली मार कर तीन लाख रुपया लूटने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश बाइक से भागने लगे। लेकिन गोली की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों ने भाग रहे बदमाशों का आगे से रास्ता रोक लिया। ग्रामीणों को रास्ता रोकते देख बदमाश गन्ना की खेत में भाग कर वहां छिप गए। लेकिन ग्रामीण वहां भी पहुंच गए तथा गन्ना के खेत को घेर का आग लगा दिया। फसल जलने पर बदमाश वहां से भागने लगे। इस दौरान पीछा कर रहे ग्रामीणों की तरफ कट्टा में गोली भर कर उसे लहराते भी रहे। ताकि ग्रामीण पीछा करना छोड़ दें। लेकिन ग्रामीणों के उग्र रूप देख कर बदमाश कट्ठा से दोबारा फायर करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। वह लोडेड कट्टा को लहराते ही रहे। इसी बीच ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया तथा उसकी लाठी डंडे से धुनाई शुरू कर दी। पुलिस पकड़े गए आरोपित रुपन कुमार से पूछताछ के आधार पर फरार हो गए बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
[the_ad id=”11213″]
हर तरफ गूंज रही थी मारो-मारो की आवाज:
सीएसपी संचालक रवि शर्मा को गोली मार कर तीन लाख रुपये लूटकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया था। लाठी डंडा लेकर बदमाशों के पीछे लगे ग्रामीण किसी भी कीमत पर उन्हें पकड़ने के लिए कमर कस चुके थे। इस दौरान हर तरफ मारो मारो की आवाज सुनाई दे रही थी। देखते ही देखते ग्रामीणों की मौके पर काफी भीड़ लग गई। जिसको भी सीएसपी संचालक को गोली मार कर तीन लाख रुपया लूट लिए जाने की बात जानकारी मिली, वह लाठी डंडा लेकर बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। एक बदमाश को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसके हाथ में लोडेड कट्टा होने के बाद भी उसकी धुनाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि अगर आरोपित के ग्रामीणों के चंगुल में फंसते ही पुलिस मौके पर पहुंच नहीं गई होती तो पकड़े गए आरोपित की जान बचना मुश्किल था।