Bihar Local News Provider

गोपालगंज: चौथे दिन एनडीए प्रत्याशी सहित दो ने दाखिल किया नामांकन

गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिला के चौथे दिन शनिवार को एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू के डॉक्टर आलोक कुमार सुमन सहित दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। रविवार को अवकाश के बाद अब सोमवार व मंगलवार को नामांकन दाखिला किया जा सकेगा।
शनिवार को कड़ी चौकसी के बीच दिन के 11 बजे से कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिला का कार्य प्रारंभ हुआ। दोपहर करीब एक बजे गाजे बाजे से निकली जुलूस के बीच कलेक्ट्रेट पहुंचे नगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तथा जदयू के प्रत्याशी आलोक कुमार सुमन ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जिला जदयू कार्यालय से एक जुलूस गाजे बाजे के साथ निकला। जो शहर के घोष मोड़, अंबेडकर चौक, जंगलिया तथा डाकघर चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस जुलूस में भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी, सुभाष सिंह, जदयू विधायक रामसेवक सिंह तथा अमरेंद्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय के अलावा कई पूर्व विधायक व एनडीए के नेता शामिल हुए। अलावा इसके जयप्रकाश जनता दल के प्रत्याशी के रूप में ओमप्रकाश मांझी ने भी शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिला के चौथे दिन कई अन्य प्रत्याशियों या उनके अभिकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर वहां बनाए गए हेल्प डेस्क से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के तौर तरीके तथा नामांकन पत्र के बारे में जानकारी हासिल की। हेल्प डेस्क पर तैनात पदाधिकारी व कर्मचारी लोगों को नामांकन प्रपत्र को भरे जाने तथा उसके साथ उपलब्ध कराए जाने वाले कागजातों के बारे में जानकारी देने में लगे रहे।