Bihar Local News Provider

गोपालगंज : हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने मामले में चार गिरफ्तार

फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चारों आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपने ग्रुप की धाक जमाने के लिए हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की बात को स्वीकार किया है। इस मामले में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।
[the_ad id=”11213″]
नगर थाना के इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने तथा आपत्तिजनक बातें लिखने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत के आधार पर इस तरह की तस्वीरों को पोस्ट करने वालों के विरुद्ध जब छानबीन प्रारंभ की गई तो इस बात का खुलासा हुआ कि जिला मुख्यालय में दो ग्रुप इन दिनों सक्रिय है। जो फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बातों को लिखने के साथ ही तस्वीरों को पोस्ट कर रहा है।
[the_ad id=”11214″]
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में सक्रिय रिबेल ग्रुप तथा आर्यन ग्रुप के सदस्यों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों में नगर थाना के हरखुआ मोहल्ले के आदित्य कुृमार उर्फ काकू व अभय यादव के अलावा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 22 के रोहन सिंह तथा नगर थाना के अस्पताल चौक निवासी प्रिस कुमार उर्फ महेश शामिल हैं। चारों आरोपित को बाद में नगर थाने की पुलिस ने सीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया। जिन्हें चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अबतक की जांच में इस गिरोह में शामिल नौ लोगों की पहचान की जा चुकी है। अन्य आरोपित की पहचान कर उनके विरुद्ध भी पुलिस कार्रवाई करेगी।