Bihar Local News Provider

गोपालगंज: नकली सोना जमा कर ले लिया करोड़ों का लोन, वसूली के दौरान हुआ खुलासा

गोपालगंज शहर के बंजारी रोड़ स्थित स्टेट बैंक की एडीबी शाखा में 2.25 करोड़ रुपया का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। इस बैंक में 78 लोगों ने नकली सोना जमा कर गोल्ड लोन ले लिया। तीन साल बाद बकाएदारों से लोन वसूली की प्रक्रिया शुरू होने पर गोल्ड लोन के नाम पर किए गए इस फर्जीवाड़ा का पता चला। इसके बाद  शनिवार को बैंक प्रबंधक ने 78 लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। इस फर्जीवाड़ा में शहर के कुछ नामचीन आभूषण व्यवसायी भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि तीन साल पूर्व 78 लोगों ने एडीबी बैंक से गोल्ड लोन लिया। किसी ने सोना जमा कर तीन लाख तथा किसी ने चार लाख रुपया का लोन लिया। कुल 78 लोगों के बीच 2.25 करोड़ का गोल्ड लोन दिया गया।
गोल्ड लोन लेने के बाद लोगों ने किश्त जमा नहीं किया। तीन साल बाद बैंक ने बकाएदारों से कर्ज वापस कराने की प्रक्रिया शुरू की। लोन लेने वालों को नोटिस भेजा गया। बताया जाता है कि नोटिस भेजने पर कुछ लोग अपना सोना वापस लेकर लोन जमा करने के लिए आए। लेकिन उन्होंने यह कह कर सोना लेने से इन्कार कर दिया कि यह नकली है।
नकली सोना जमा कर गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आने पर बैंक प्रबंधन सकते में आ गया। इसकी जानकारी होने पर बैंक के वरीय पदाधिकारियों ने जमा कराए गए सोना की जांच कराया तो नकली पाया गया। गोल्ड लोन के नाम पर 2.25 करोड़ का फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने पर शनिवार को बैंक प्रबंधन ने 78 लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
क्या कहते हैं नगर इंस्पेक्टर
एडीबी बैंक में नकली सोना देकर लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक के अधिकारी ने 78 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। जालसाजी करने वाले को किसी भी बख्शा नहीं जाएगा।
संजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर