Bihar Local News Provider

स्वास्थ्य समाचार : जांच केंद्रों को सील करने के लिए नहीं गठित हुई टीम

जिले में अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील करने की कार्रवाई के लिए अबतक टीम गठित नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध रूप से संचालित 106 सेंटरों को सील करने की सूची विभाग को भेजी गयी है, जिसकी कार्रवाई कागज पर ही चल रही है.

[the_ad id=”11214″]
स्वास्थ्य विभाग के अाधिकारिक सूत्रों की माने तो सिविल सर्जन की ओर से टीम गठित करने के लिए डीएम के पास पत्र भेजा गया है, लेकिन डीएम के द्वारा अबतक टीम का गठन नहीं किया गया है, जिसके कारण कार्रवाई में विलंब है. उधर, माफियाओं के पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई नहीं होने व गलत रिपोर्ट मिलने के कारण मरीज परेशान हैं.
सरकारी कर्मियों का भी चलता है लैब : सरकारी अस्पतालों में कार्यरत लैब टेक्नीशियन का भी पैथोलॉजी सेंटर, एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सेंटर चलता है. जिला मुख्यालय के अलावा मांझा, बरौली, मीरगंज समेत अन्य प्रखंड मुख्यालय में सरकारी लैब टेक्नीशियन पैथोलॉजी सेंटर निबंधित नहीं है, उन संस्थानों को भी सील करने के लिए सूची में शामिल किया गया है.
अपर सचिव ने दिया था कार्रवाई का आदेश
हाइकोर्ट के सख्त होने पर राज्य सरकार के अपर सचिव डॉ राजीव कुमार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र भेजकर पैथोलॉजी सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वैसे पैथोलॉजी सेंटर, जिनके विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है और फिर भी चालू रखा गया है, तो संचालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
[the_ad id=”11213″]
गलत जांच रिपोर्ट से जा रही जानें
पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड की गलत जांच रिपोर्ट के कारण मरीजों की जान जा रही है. हर रोज मरीज गलत रिपोर्ट के शिकार हो रहे हैं. ऐसे सेंटरों पर सील करने की कार्रवाई नहीं होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है.
केस-एक : शहर के चंद्रगोखुल रोड निवासी राॅयल टाइल्स के मालिक राज कुमार को पेट में दर्द था. शहर के कई पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जांच करायी. रिपोर्ट नॉर्मल मिली. पेट दर्द के बढ़ने पर पटना में जांच करायी, जहां लिवर कैंसर की शिकायत मिली. पिछले महीने मौत हो गयी.
केस-दो : शहर के बंजारी रोड स्थित किराना दुकानदार राकेश प्रसाद को पेट दर्द हुआ. शहर में आंबेडकर चौक पर एक पैथोलॉजी सेंटर पर जांच व अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें रिपोर्ट नॉर्मल दी गयी. पेट दर्द सही नहीं होने पर गोरखपुर में जांच करायी गयी. हेपेटाइटिस-सी व लिवर कैंसर निकला. पिछले सप्ताह मौत हो गयी.