Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सूर्य के तेवर से पारा 45 डिग्री के पार, घरों में दुबके रहे लोग

मौसम अपनी रौ में रहा. राजस्थान के रेतीले क्षेत्र और पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र की तपती धरती से होकर आ रहीं हवाएं पूरे उत्तर बिहार में कहर बरपा रही हैं. वातावरण से नमी पूरी तरह गायब हो गयी है. दोपहर में धूप में निकलना ऐसा हो रहा है मानो आग की भट्ठी के पास से गुजर रहे हों. सोमवार को पछुआ हवा ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया. दोपहर के समय घरों से सिर्फ वे लोग ही निकल रहे हैं, जिन्हें बहुत जरूरी काम हो.
फील्ड का काम करने वाले जैसे सेल्समैन, मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, यात्रियों, टेंपो, बस और रिक्शा चालक, ठेले वाले, खोखे वालों पर गर्मी कहर बरपा रही है. गर्म हवा लोगों के चेहरे झुलसा रहे थे. आसमान से आग बरस रही थी. लोगों को सिर चकराने और गला सूखने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी में कुल 26 हीट स्ट्रोक के मरीज पहुंचे. लू की चपेट में आने से 49 लोग बीमार हो गये.सोमवार को भी पूरे दिन आसमान से आग बरस रही थी. रात को भी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही थी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रात को भी भीषण गर्मी से लोगों को सामना हुआ. कभी-कभार ही हवा चल रही थी, लेकिन वह भी गर्म. कूलर, पंखे भी बेअसर साबित हो रहे थे.
पहली बार 45 के पार पहुंचा पारा
सोमवार को अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 32.1 पर पहुंच गया. इससे पहले 9 जून को 43.1 और 30 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया था, तो पिछले चार दिनों से 44 के आसपास पारा बना रहा. न्यूनतम तापमान 29.2 और न्यूनतम आर्द्रता 66-17 फीसदी रही.
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की माने तो जब कई दिनों तक अधिकतम तापमान बढ़ते जाता है तो बारिश जरूर होती है. लेकिन गोपालगंज में ऐसा नहीं हो रहा है. अगले 24 घंटे के बाद मौसम में बदलाव आयेगा और तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही के बीच बारिश भी हो सकती है.