Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बच्चे की मौत के बाद सुमन नर्सिंग होम में तोड़फोड़, फायरिंग

एक गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो जाने से आक्रोशित परिजन शहर के बंजारी चौक एक निजी नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान अस्पताल कर्मियों तथा परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में चिकित्सक सहित छह लोग घायल हो गए। इसी बीच फायरिंग भी की गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए चिकित्सक सहित सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सेमरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह की पत्नी ज्ञांति देवी का इलाज बंजारी चौक स्थित सुमन नर्सिंग होम में पिछले नौ महीने से इलाज चल रहा था। शनिवार को उपेंद्र सिंह अपनी पत्नी को लेकर इलाज करने फिर पहुंचे। इस गर्भवती महिला के पेट में दर्द हो रहा था। देखने के बाद चिकित्सक ने कहा कि सब ठीक है। चिकित्सक के दिखलाने के ये लोग अपने घर चले गए। इसी बीच देर शाम तकलीफ बढ़ने पर उपेंद्र सिंह अपनी पत्नी को दिखलाने एक दूसरे चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने उनकी पत्नी को देखने के बाद बताया कि गर्भ में पल रहा बच्चे की मौत हो चुकी है। तुरंत ऑपरेशन नहीं करने पर महिला की भी मौत हो सकती है। गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत ही जानकारी होने पर आक्रोशित परिजन सुमन नर्सिंग होम पहुंच कर इस बात को लेकर चिकित्सक से पूछताछ करने लगे। जिसको लेकर विवाद बढ़ गया और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू हो गया। इस दौरान परिजनों तथा अस्पताल कर्मियों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान फायरिंग करने की भी बात बताई जा रही है। इस मारपीट में जिसमें डॉक्टर विशाल कुमार, संतोष कुमार व सिकंदर कुमार तथा दूसरे पक्ष के राणा सिंह, आशीष सिंह व दान सिंह घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।