Bihar Local News Provider

गोपालगंज: इंजीनियर पुत्र की हत्या के आरोप में बहू पर प्राथमिकी

राजस्थान में इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे युवक की हत्या करने के आरोप में सास ने अपनी ही बहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के शोभनचक गांव की बेला देवी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसके पुत्र अंगद तिवारी की शादी रानी देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद उनका पुत्र राजस्थान में नौकरी करने के लिए चला गया। इस बीच उनकी बहू को संबंध कुछ अन्य लोगों से हो गया। जब इस बात की जानकारी उसके पुत्र को हुई तो उसने इसका विरोध किया। इसी बात पर बहू रानी देवी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनके पुत्र अंगद तिवारी की बेरहमी से पिटाई कर दी। बाद में गंभीर हालत में अंगद को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के क्रम में उसके पुत्र की मौत हो गई। बेला देवी ने दर्ज प्राथमिकी में पुत्र की संपत्ति के लिए उसकी हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।