Bihar Local News Provider

गोपालगंज : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा आज, तैयारी पूरी

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग बिहार के तत्वाधान में शहर में बने चार केंद्रों पर रविवार को भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर शहर में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो पाली में होने वाली इस परीक्षा में कुल 6750 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा के दौरान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इस बीच परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को ले जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।
[the_ad id=”10743″]
जानकारी के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक (परिचारी), गृह विभाग (कारा) के तहत सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) व सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के पदों पर रिक्तियों पर बहाली करने को लेकर रविवार को प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस परीक्षा में पहली व दूसरी पाली में 3375-3375 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में ही सभी परीक्षा केंद्र होंगे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को हॉल के अंदर प्रवेश कर अनुमति दी जाएगी। अलावा इसके सभी परीक्षा केंद्र पर महिला कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। ताकि महिला परीक्षार्थियों की भी जांच हो सके। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर सिर्फ प्रवेश पत्र व कलम ले जाने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र के गेट पर तमाम परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को ले जाने पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
परीक्षा केंद्र का नाम परीक्षार्थियों की संख्या
एसएस ग‌र्ल्स प्लस टू स्कूल गोपालगंज 2000
वीएम इंटर कॉलेज गोपालगंज 1600
एमएम उर्दू प्लस टू स्कूल गोपालगंज 1150
डीएवी प्लस टू स्कूल गोपालगंज 2000
कुल 6750