Bihar Local News Provider

गोपालगंज: तेज हवा से जिले में बिजली आपूर्ति रही अस्त व्यस्त

तेज हवा के चलते 33 हजार के पंचदेवरी व बैकुंठपुर की लाइन में खराबी आ गई। हालांकि शाम को इसे दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई। इसके अलावे तेज हवा के चलते 11 हजार के कई फीडर ब्रेक डाउन हो गए। कार्यपालक अभियंता ग्रिड के अनुसार देर शाम तक 85 मेगावाट की जगह सिर्फ 20 मेगावाट ही बिजली की आपूर्ति हो रही थी। तेज हवा के चलते 11 हजार के शहरी फीडर नंबर एक व यादोपुर, बैकुंठपुर के जगदीशपुर, आजवीनगर, शीतलपुर, राजापट्टी, दीपउ पकड़ी व आशा खैरा फीडर ब्रेक डाउन हो गए। उधर, पंचदेवरी 33 हजार लाइन ब्रेक डाउन होने से पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडरों में आपूर्ति बंद रही। कुचायकोट के पट्टीचकरगोपी पावर सब स्टेशन के कई फीडर ब्रेक डाउन होने से बिजली की आपूर्ति ठप रही। इसके अलावे मीरगंज, हथुआ, फुलवरिया, विजयीपुर पावर सब स्टेशन के भी 11 हजार के कई फीडर बंद रहे। तेज हवा की रफ्तार कम होने से करीब एक बजे शहर में बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई। बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सभी फीडरों में लाइन को चालू कर दिया गया है।