Bihar Local News Provider

गोपालगंज: अपडेटेड: हड़ताल खत्म कर फि गयी है आज से हड़ताल पर रहेंगे निजी व सरकारी चिकित्सक

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जैव चिकित्सा अपशिष्ट नियमावली 2016 के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने वाले नर्सिग होम पर कार्रवाई के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार सदर अस्पतान परिसरमें जिला सचिव डॉ बैद्यनाथप्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैक कर शनिवर को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। इस हड़ताल में निजी चिकित्सक के साथ ही सरकारी चिकित्सक भी शामिल रहेंगे। हालांकि इमरजेंसी सेवा को हड़ताल से मुक्त रखा गया है। बैठक के बाद प्रेस वार्ता में डॉ. बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, डॉ. शंभूनाथ सिंह, डॉ. एसके झा, डॉ. शशिरंजन प्रसाद, डॉ. एके चौधरी, डॉ. सारिका गुप्ता, डॉ. नौशाद आलम ने कहा कि जिला प्रशासन ने शहर के आधा दर्जन से अधिक नर्सिग होम को सील कर दिया। जिला प्रशासन की इस रवैये के खिलाफ शनिवार को चिकित्सक एक दिवसीय संकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। इसके बाद भी जिन नर्सिंग होम का सील किया गया है,उनका ताला नहीं खोला गया तो रविवार से चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ाल पर चले जाएंगे।
अपडेटेड: हड़ताल खत्म कर दी गयी है!