Bihar Local News Provider

गोपालगंज: डीजीपी ने कहा, बैंक से घर तक पुलिस की सुरक्षा में पहुंचेगा पैसा

बिहार पुलिस कैश लूट की घटनाओं को लेकर चिंतित है. ग्राहकों को कैश निकालने के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायेगी. सिर्फ ग्राहक को थाने में जाकर बताना है कि कैश बैंक से लेकर घर जाना है. पुलिस ग्राहक को अपनी गाड़ी से गार्ड की सुरक्षा में कैश घर पहुंचवायेगी. अगर ग्राहक के पास गाड़ी है तो थाने के पास गार्ड उपलब्ध होंगे. अक्सर बैंक से पैसा लेकर घर जाने के दौरान लूटपाट की घटना हो रही है. किसी की बेटी की शादी है. किसी को मोटी रकम बैंक से निकालनी है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. उक्त बातें बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि बैंक से कैश लेकर लोग बिना जानकारी के चले जाते हैं, जिससे लुटेरे आसानी से घटना को अंजाम देते हैं. सभी थानों को इसको लेकर अलर्ट किया जा चुका है.
इससे पूर्व डीजीपी के गोपालगंज पहुंचते ही समाहरणालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी महिला टुकड़ी के द्वारा दी गयी. डीजीपी ने सारण प्रमंडल के सभी एसपी, एएसपी तथा एसडीपीओ की बैठक कर अपराध की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कई घटनाओं में कड़े निर्देश दिये गये हैं. बैठक में मुख्य रूप से एडीजी सीआईडी विनय कुमार, आईजी मुजफ्फरपुर सुनील कुमार, डीआईजी सारण विजय कुमार वर्मा, एसपी गोपालगंज राशिद जमां, एसपी सीवान नवीनचंद्र झा, एसपी सारण हरकिशोर राय, गोपालगंज के एएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी राजन सिन्हा, एसडीपीओ हथुआ म इम्तेयाज अहमद समेत तीनों जिले के डीएसपी स्तर तक के अधिकारी मौजूद थे.
शनिवार को जमीन संबंधी विवादों का होगा निबटारा:
जमीन को लेकर हो रही हिंसक झड़प और हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. डीजीपी ने कहा कि जमीन संबंधी मामलों की निबटारे के लिए प्रत्येक थाने में प्रत्येक शनिवार को सीओ और थानेदार बैठकर शिकायतों का निबटारा करेंगे. अगर किसी व्यक्ति को जमीन से जुड़ी कोई भी शिकायत है तो मारपीट या विवाद करने की जरूरत नहीं है. वे थाना में जाकर अपना शिकायत दर्ज कराएं. इस पर उचित कार्रवाई होगी.
पहली बार पहुंचे डीजीपी, जिले में रहा हाई अलर्ट :
पहली बार गोपालगंज में डीजीपी बैठक करने के लिए पहुंचे थे. जिला बनने के बाद यह पहला मौका था. डीजीपी के आने की सूचना पर जिले में हाई अलर्ट रहा. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात दिखा. चौक चौराहों पर पुलिस की चौकसी देखी गयी. हर थाने में अलर्ट था.
पुष्प गुच्छ देकर अधिकारियों ने किया स्वागत : कलेक्ट्रेट पहुंचते ही डीजीपी केएस द्विवेदी को आईजी से लेकर एसपी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. अधिकारियों ने उनके ऑनर में कोई कमी न हो इसका पूरा ख्याल रखा. इसके अलावा खुफिया विभाग भी काफी सतर्क दिखा.
दुकान व प्रतिष्ठान के बाहर भी लगाएं कैमरा 
अपराध पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से डीजीपी ने कहा कि बाजार और दुकानों में कारोबारियों ने सीसीटीवी कैमरा लगाये हैं. उनसे अपील है कि एक कैमरा सड़क की तरफ भी लगाएं ताकि वहां के पल-पल की गतिविधि कैद हो सके. इससे किसी भी तरह की घटना होने पर खुलासा होना आसान होगा. शराब तस्करी के प्रश्न के जवाब में डीजीपी ने कहा कि तीन स्तर पर शराब के धंंधेबाजों पर नजर रखी जा रही है. गश्ती दल, सर्विलांस के अलावा सेट बैग लगाया गया है. तीनों तरह से कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारी लगे हुए हैं.