Bihar Local News Provider

कुचायकोट: डीबीडीटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने किया रक्तदान

कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर स्थित महेंद्र दास डिग्री कॉलेज परिसर में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व डीबीडीटी टीम के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदान के कार्य में लोगों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई।
रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल वेद प्रकाश सिंह व दीपक राव ने बताया कि रक्तदान शिविर में जलालपुर के अलावा गोपालगंज तथा सासामुसा से भी रक्तदान करने के लिए लोग पहुंचे। शिविर के प्रति आम लोगों में उत्साह देखा गया। इस मौके पर डीबीडीटी के सदस्य नन्हू प्रसाद ने बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमी शरीर के अंदर नही होती। हर इंसान को तीन माह पर एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से रक्त की कमी से होने वाली मृत्यु दर में काफी हद तक कमी आ जाती है। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथ डीबीडीटी के सदस्य मौजूद थे।