Bihar Local News Provider

गोपालगंज: अपहरण के आठ घंटे के अंदर अगवा दुकानदार दियारा से बरामद

गुरुवार की रात नगर थाना के इंदरवा गांव के समीप से अगवा किए गए एक कपड़ा दुकानदार को पुलिस ने अपहरण के आठ घंटे के अंदर कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके जुमनिया उपाध्याय टोला के समीप से बरामद कर लिया। हालांकि अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। दुकानदार का अपहरण करने के बाद अपराधियों ने परिजनों को फोन कर 15 लाख रुपये की रंगदाररी मांगी थी। लेकिन पुलिस के तुरंत सक्रिय हो जाने से अपराधियों के मनसूबे पर पानी फिर गया।
अगवा दुकानदार को बरामद करने के बाद शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस को संबोधित करते हुए एएसपी सह प्रभारी एसपी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के शुकुलवां गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी अस्ताबुल अख्तर गुरुवार की रात करीब आठ बजे थावे बाजार स्थित अपनी कपड़े की दुकान को बंद कर अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच इंदरवा गांव के समीप चंवर के पास एक बोलेरो पर सवार आधा दर्जन हथियार बंद अपराधी बाइक को रोक लिया तथा दुकानदार को पीटने लगे। पिटाई करने के बाद अपराधियों ने दुकानदार को हथियार के बल पर जबरन बोलेरो में बैठा कर उनका अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि अगवा दुकानदार के परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को तुरंत दिया। सूचना मिलते ही ने नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, थाना थानाध्यक्ष विशाल आनंद व सब इंस्पेक्टर शशि रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। छापेमारी अभियान अभी चल ही रहा था कि अपहरणकर्ता ने दुकानदार के पिता को फोन कर 15 लाख की फिरौती मांगी। जिसकी सूचना अगवा दुकानरार के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से लोकेशन डिडेक्टर कर पुलिस ने विशंभरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया उपाध्याय टोला के समीप छापेमारी कर अगवा दुकानदार को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि अपराधी पकड़ में नहीं आए। एएसपी ने बताया कि दुकानदार का अपहरण किन कारणों से किया गया था, इसका पता लगाया जा रहा है। लेकिन फिलहाल पैसे के लेन देन तथा आपसी रंजिश के कारण अपहरण की बात सामने का आ रही है। पूरे मामले की गहराई से जांच पड़तल की जा रही है।
अपहरणकर्ताओं की नहीं हो सकी पहचान:
कपड़ा दुकानदार का अपहरण करने वाले अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। बरामद किए गए दुकानदार ने भी किसी अपहरणकर्ता को पहचाने से इन्कार कर दिया है। एएसपी विनय तिवारी ने बताया कि अगवा दुकानदार किसी अपराधी की पहचान नहीं कर सके हैं। पुलिस अपने स्तर से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।