Bihar Local News Provider

गोपालगंज: सिवान के कुख्यात अयूब व रईस सहित 11 पर प्राथमिकी दर्ज

शहर के एक कोयला व्यवसायी की हत्या करने के लिए जिले में आए दो शूटरों को शुक्रवार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। गिरफ्तारी के बाद मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार के आवेदन पर इस मामले में सिवान के कुख्यात अयूब खान तथा उसके भाई रईस खान सहित 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें कोयला व्यवसायी की हत्या करने के लिए शूटर को बुलाने के आरोप में शहर में स्थित सैमसंन केयर के संचालक अमरेंद्र शर्मा उर्फ अमरेंद्र बजाज को भी नामजद आरोपित बनाया गया है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने जिले के मांझा के भैसहीं गांव में छापेमारी कर मोतिहारी निवासी अतुल सिंह तथा नगर थाना के एकडेरंवा गांव निवासी नवाब खां को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने 146 कारतूस और एक पिस्तौल बरामद किया था। पूछताछ के दौरान इन्होंने पुलिस को बताया कि वे सिवान के कुख्यात अयूब खान और मोतिहारी के कुख्यात विकास सिंह के कहने पर शहर के कोयला व्यवसायी विशाल गुप्ता की हत्या करने के लिए आए थे। उन्होंने पुलिस के समक्ष यह भी राज खोला कि शहर में स्थित सैमसन केयर के संचालक अमरेंद्र शर्मा उर्फ अमरेंद्र बजाज ने उन्हें कोयला व्यवसायी विशाल गुप्ता की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी। इस खुलासे के बाद मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कोयला व्यवसायी की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सेमसन केयर के संचालक अमरेंद्र शर्मा, भैसहीं गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह, मोतिहारी जिले के संग्रामपुर गांव निवासी कुख्यात विकास सिंह, मोतिहारी के डुमरिया निवासी राहुल सिंह, मांझा बाजार निवासी अनुज कार सिंह, सिवान निवासी शुसल कुमार, डायमंड कुमार, चाइनीज, कुख्यात अयूब खान, रईस खान, एकडेरवां गांव निवासी अली शेर मियां, इसके भाई नवाब खां और मोतिहारी निवासी अतुल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। सिवान का कुख्यात अयूब खान व उसका भाई रईस खान अभी सिवान जेल में बंद हैं।
छह कट्ठे जमीन के विवाद को लेकर रची गई थी हत्या कराने की साजिश :
कोयला व्यवसायी विशाल गुप्ता की हत्या की साजिश शहर के चंद्रगोखुल रोड स्थित छह कट्टे जमीन के विवाद को लेकर की गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि व्यवसायी विशाल गुप्ता के साथ एक व्यक्ति का विवाद चल रहा है। इसी बीच दूसरे पक्ष से सिवान के कुख्यात अयूब खान ने इस जमीन पर कब्जा करने लिए अग्रिम कागजात बनवा लिए। इसके कुछ दिन बाद अयूब खान को किसी मामले में सिवान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी बीच जेल में बंद अयूब खान अपने कुछ गुर्गे की मदद से कोयला व्यवसायी विशाल गुप्ता की हत्या करने की साजिश रचने में जुट गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस कुख्यात के करीबी सैमसन केयर के संचालक अमरेंद्र शर्मा उर्फ अमरेंद्र बजाज के माध्यम से दिल्ली में रह रहे शार्प शूटर अतुल सिंह को एक सप्ताह पूर्व फोन कर कोयला व्यवसायी की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई। सुपारी मिलने के बाद अतुल सिंह दिल्ली से गोपालगंज पहुंचा तथा अमरेंद्र बजाज इसे बाइक पर बैठा कर मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव निवासी रंजीत सिंह के घर लेकर चला गया। यही से इसने एकडेरवां गांव निवासी नवाब खां को अपने इस साजिश में जोड़ लिया। हालांकि इस साजिश की पुलिस को समय रहते भनक लग गई। शुक्रवार को पुलिस ने अतुल सिंह तथा नवाब खां को पिस्तौल तथा 146 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर कोयला व्यवसायी की हत्या करने की साजिश का भंडाफोड़ कर दिया। कोयला व्यवसायी की 15 दिन से की जा रही थी रैकी :
गोपालगंज : शहर के चंद्रगोखुला रोड निवासी कोयला व्यवसायी विशाल गुप्ता की हत्या साजिश रचने के बाद कुछ सफेदपोश लोग इनकी हर गतिविधि पर नजर रखने लगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोयला व्यवसायी की हत्या करने के लिए बीते 19 जून से उनकी रैकी की जा रही थी। इस संबंध में एएसपी विनय तिवारी ने बताया कि शहर के ब्रह्म चौक स्थित एक दुकान पर खड़े होकर कुछ लोग कोयला व्यवसायी पर नजर रख रहे थे। रैकी करने वालों की सीसी कैमरे में तस्वी भी कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीव फुटेज के आधार पर रैकी करने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है।
सोमवार को कोर्ट में गवाही देने आने पर की जानी थी हत्या:
सोमवार को कोयला व्यवसायी विशाल गुप्ता की एक मामले में कोर्ट में गवाही होनी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोर्ट में गवाही देने आने के दौरान ही इनकी हत्या करने की शूटरों ने तैयारी कर ली थी। लेकिन कोयला व्यवसायी की हत्या करने की साजिश सफल होने से पहले की पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।