Bihar Local News Provider

गोपालगंज : शहर में बढ़ा बाइक चोरों का आतंक, 24 घंटे में चार बाइक चोरी

नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ गई हैं। चोरों की सक्रियता से स्थिति ऐसी बन गई है कि शहर में कहीं बाइक खड़ी करने पर उस पर हमेशा नजर बनाए रखनी पड़ रही है। नजर हटते ही चोर बाइक को उड़ा ले रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर ही नगर थाना क्षेत्र के चार जगहों से चोरों ने चार बाइक चुरा लिया। बाइक मालिकों ने बाइक चोरी होने को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया है।
नगर थाना क्षेत्र के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बाइक चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। चोर प्रतिदिन तीन-चार बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में नगर थाना क्षेत्र में 24 से अधिक बाइक चोरी हो चुकी है। बीते 24 घंटे के अंदर ही चोरों ने चार बाइक उड़ा लिया। बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार निवासी नागेंद्र यादव किसी काम से जिला मुख्यालय आए थे। ये शहर के पोस्टऑफिस चौक के समीप अपनी बाइक खड़ी कर सामान खरीदने दुकान पर चले गए। इस दौरान चोरों ने इनकी बाइक उड़ा लिया। शहर में किसी काम से आए मांझा के भोजपुरवां निवास अखिलेश कुमार की बाइक भी चोरों ने शहर के मिज स्टेडियम के समीप से चुरा लिया। शहर के सरेया मोहल्ला निवासी उपेंद्र चौरसिया की बाइक भी चोरों ने उड़ा लिया। शहर के जंगलिया मोड़ के पास खड़ी की गई एक बाइक भी चोर उड़ा ले गए।
प्राथमिकी दर्ज करने से बचती है पुलिस:
नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरों की बढ़ी सक्रयिता के बीच पुलिस की कार्यशैली भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही। बाइक चोरी होने के बाद जब कोई प्राथमिकी दर्ज कराने नगर थाना पहुंचता है तो पुलिस आवेदन तो ले लेती है। लेकिन न आवेदन की रिसिव करती है और ना ही प्राथमिकी दर्ज करती है। आवेदन लेने के बाद तरह तरह के सवाल पूछकर अगले दिन आने को कहा जाता है। कई-कई दिन तक थाना का चक्कर लगाने के बाद पुलिस सनहा दर्ज कर मामले की खानापूर्ति कर देती है।
“शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्य कर रही है। बाइक चालकों को भी बाइक खड़ी करते समय पूरी सतर्कता बरतने की जरुरत है। लोग बाइक खड़ करने समय लॉॅक जरूर लगाएं।
नरेश पासवान, एसडीपीओ, सदर”