Bihar Local News Provider

गोपालगंज: डॉक्टर के घर डकैतों ने मचाया उत्पात, लूट ली 50 लाख की संपत्ति

बेखौफ अपराधियों ने जिले के आलोक हॉस्पिटल के संचालक और प्रतिष्ठित सर्जन डॉक्टर आलोक कुमार सुमन के घर में घुसकर गार्ड का हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया और परिवारवालों को बंधक बनाकर लाखों रुपये नगदी सहित गहने और कीमती सामान लूट लिए। घटना नगर थाना के थावे रोड की है। जानकारी के मुताबिक रात बारह बजे एक दर्जन की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने घर में घुसने से पहले गार्ड को बंधक बनाया औऱ उसके हाथ पैर बांधकर उसे झाड़ियो में फेंक दिया और  डॉक्टर आलोक कुमार सुमन उनके भाई डॉक्टर अमर कुमार सहित घर मे सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर उनके मुंह पर टेप चिपका दिया फिर उनके साथ मारपीट की और फिर एक कमरे में बंद कर दिया और रातभर लूटपाट मचाते रहे।सदर अस्पताल में चिकित्सक और पीड़ित डॉक्टर अमर कुमार के मुताबिक डकैतों ने उनके बड़े भाई डॉ अलोक कुमार सुमन का लाइसेंसी हथियार, करीब 6 लाख रुपये कैश, करीब 25 लाख रूपये के गहने, लाखों रुपये के कीमती सामान सब कुछ लूटकर भाग गए।
डकैतों ने घर मे कोई भी कीमती सामान नही छोड़ा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह किसी तरह चिकित्सक दम्पति ने अपने मुंह पर लगे पट्टी को हटाकर शोर मचाना शुरू किया फिर थाने में फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस के अलावा मांझा पुलिस, थावे, जादोपुर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।
उन्होंने कहा की वरीय पदाधिकारियो को घटना को सूचना दे दी गयी है।पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है। घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।