Bihar Local News Provider

गोपालगंज: एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास, लाखों उड़ाने की आशंका

शहर के स्टेशन रोड में डीएवी हाई स्कूल के सामने स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम को गैस कटर से काटकर शनिवार की रात बेखौफ चोरों ने रुपए चोरी करने का प्रयास किया। वैसे आशंका यह भी है कि प्रयास के दौरान चोरों ने एटीएम के लाखों रुपए उड़ा भी लिए हैं। हालांकि चोरी की पुष्टी नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी रवि रंजन कुमार, डीएसपी मुख्यालय विभाष कुमार व नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। बताया गया है कि शनिवार की रात चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपए चोरी करने का प्रयास किया। रविवार की सुबह कुछ युवक रुपए निकालने के लिए एक्सिस बैंक की इस एटीएम में गए। इस दौरान उनलोगों ने देखा कि एटीएम क्षतिग्रस्त है। इसके बाद अगल-बगल के युवकों को भी इसकी जानकारी दी। इसपर पुलिस सक्रिय हुई। उधर, एटीएम में रुपए डालने वाली सीएमएस कंपनी के लोकेशन इन्चार्ज मनोज बैठा ने बताया कि एक्सिस बैंक की एटीएम में पूर्व से पांच लाख एक हजार पांच सौ रुपए थे। 15 फरवरी को सात लाख रुपए फिर से डाले गए थे। एटीएम में डाले गए रुपए में पांच सौ, एक सौ व दो हजार रुपए के नोट थे। 15 फरवरी से 17 फरवरी के बीच कितने रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि रुपए की चोरी हुई है या नहीं। वहीं एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि एटीएम से शनिवार की रात चोरी का प्रयास किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जांच एक्सपर्ट टीम को भी पटना व मुजफ्फरपुर से बुलाया गया है।
बंजारी मोड़ की एटीएम भी की गई है क्षतिग्रस्त: शहर के बंजारी मोड़ स्थित मनी एक्सचेंज की एक एटीएम को भी शनिवार की रात चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि यह एटीएम दो महीने से बंद पड़ी थी।
पूर्व में भी हो चुका है एटीएम से चोरी का प्रयास: शहर के बंजारी रोड स्थित कोटक महिन्द्रा बैंक की एटीएम से पूर्व में चोरी का प्रयास किया गया था। चोरों ने 17 जनवरी की रात एटीएम से चोरी का प्रयास किया था। इस मामले में एटीएम के गार्ड धुरेन्द्र यादव ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
शहर में एटीएम की सुरक्षा रहती भगवान भरोसे: शहर में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रहती है। शहर में विभिन्न बैंकों के करीब 30 एटीएम हैं। इन एटीएम पर सुरक्षा गार्ड न के बराबर रहते हैं। इस हालत में हमेशा चोरी की आशंका बनी रहती है। अधिकतर एटीएम पर देर रात सुरक्षा गार्ड दिखाई नहीं देते।