Bihar Local News Provider

गोपालगंज: अब्दुल की गिरफ्तारी के बाद रडार पर था धन्नु

गोपालगंज के सरेया निवासी धन्नु राजा के संबंध में खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों को 28 नवंबर को वाराणसी से गिरफ्तार लश्कर के एजेंट अब्दुल नईम शेख से जानकारी मिली थी. एनआइए ने 29 नवंबर को गोपालगंज शहर में डेरा डाल दिया था. धन्नु राजा जादोपुर चौक पर 30 नवंबर को एनआइए के गिरफ्त में आया.
एसपी मृत्युंजय कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि एक दिसंबर को एनआइए ने पटना में गिरफ्तारी होने की जानकारी दी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी धन्नु राजा से पूछताछ कर रही है. एनआइए सूत्रों ने आशंका जतायी है कि लश्कर-ए-तैयबा से कई और लोग जुड़े हुए हैं. देश के अलग-अलग जगहों पर एनआईए की तीन टीमें छापेमारी कर रही है. अबतक की कार्रवाई में एनआइए ने यूपी से दो तथा बिहार के गोपालगंज से एक को गिरफ्तार किया है. एनआईए की यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है.