थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर में 20 वर्षीय नवविवाहिता जूही परवीन की 6 दिनों पूर्व पीटने के बाद जलाकर हत्या मामले के मुख्य आरोपी पति जफ्फर अब्बास ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में पुलिसिया दबिश के कारण आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है की बीते 18 अप्रैल को थावे के मीरअलीपुर गाव के जफ़र अब्बास की पत्नी जूही परवीन की मारपीट कर हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद उसके शव को जला दिया गया। जूही के परिजनों का आरोप है की पति जफ्फर अब्बास के अपनी भाभी के साथ अवैध सम्बन्ध के विरोध करने पर जूही को जिंदा जला कर हत्या कर दिया गया है। हत्या के बाद से ही जफ्फर अब्बास समेत उसका पूरा परिवार घर छोड़ कर फ़रार थे। मुख्य आरोपी समेत पुरे परिवार के गिरफ़्तारी के लिए जूही के परिजनों ने कल थावे थाना का घेराव किया था साथ ही साथ एनएच 85 गोपालगंज-सीवान मुख्य मार्ग पर घंटो प्रदर्शन एवं आगजनी किया था। आगजनी की वजह से एनएच 85 पर कई किलोमीटर लम्बा जाम गया था।