Bihar Local News Provider

गोपालगंज: पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल करने पर दुकानदारों से वसूला गया 76 हजार रुपया जुर्माना

नगर विकास के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद मंगलवार को प्रशासन ने पॉलीथिन के खिलाफ जांच अभियान चलाया। सीओ, बीडीओ तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान शहर के सात सौ दुकानों की तलाशी ली गई। इस दौरान पॉलीथिन बैग मिलने पर इन दुकानदारों से कुल 76 हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया।
सरकार ने पॉलीथिन बैग की बिक्री तथा इसके इस्तेमाल पर रोक लगाया हुआ है। शुरुआती दिनों पर सरकार के इस आदेश का कड़ा से पालन किया गया। लेकिन बाद में इसमें सुस्ती आ गई। धीरे-धीरे दुकानदार फिर से पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल करने लगे। इसी बीच नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने पॉलीथिन बैग के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस निर्देश के बाद मंगलवार को प्रशासन की तीन टीमों ने शहर में अभियान चलाकर दुकानों की तलाशी लिया। तलाशी के दौरान पॉलीथिन बैग मिलने पर इन दुकानदारों से 76 हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया। इस अभियान में बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ विजय कुमार सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार शामिल रहे।