Bihar Local News Provider

गोपालगंज : जिले में आज बनाई जाएगी 465 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला,तैयारी पूरी

जल,जीवन,हरियाली,नशामुक्ति,बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर पूरे जिले में रविवार को ऐतिहासिक व भव्य मानव शृंखला बनायी जाएगी। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिले के सभी 14 प्रखंडों में बनाए गए रूट चार्ट के अनुसार ही मानव शृंखला बनायी जाएगी। कुल 465 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाने की तैयारी की गई है। इसमें प्रत्येक किलोमीटर पर करीब तीन हजार लोग शामिल होंगे।
[the_ad id=”11213″]
पूरे जिले में करीब 13.95 लाख लोग ऐतिहासिक मानव शृंखला बनाएंगे। मानव शृंखला में सरकारी अधिकारी ,कर्मी,जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य,व्यवसायी, शिक्षक,छात्र-छात्राएं व आम लोगों की भागीदारी होगी। जिला मुख्यालय में डीएम व प्रखंडों में वहां के बीडीओ के नेतृत्व में मानव शृंखला बनायी जाएगी। इसके साथ ही वरीय पदाधिकारियों सहित जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियो की भी इसमें मुख्य भूमिका रहेगी। मानव शृंखला के माध्यम पूरे देश व विश्व में जल,जीवन, हरियाली,नशामुक्ति,बाल विवाह व दहेज उन्मूलन का संदेश फैलाया जाएगा।